तीन घर जले, एक करोड़ स्वाह

किन्नौर के तांगलिंग में सुलगी चिंगारी ने बरपाया कहर, तीन परिवार बेघर

रिकांगपिओ — जिला किन्नौर के तांगलिंग गांव में शुक्रवार रात को तीन मकानों में  आग लगने से लगभग एक करोड़ की संपत्ति जलकर राख हो गई है। इस आगजनी में लगभग 12 कमरे, सामान,कुछ सेब के पौधे भी जलकर राख हो गए हैं। राजस्व विभाग के अनुसार इस आगजनी में तीन परिवारों की लगभग एक करोड़ की संपत्ति  का नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को तांगलिंग  के जीवन प्रकाश के मकान में अचानक आग लग गई । देखते ही देखते आग ने हेमराज व प्रह्लाद भगत के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया , जिससे तीनों परिवारों के लगभग 12 कमरे व एक राशन भंडार का कमरा आग की भेंट चढ़ गया । अग्निकांड से तीनों परिवार आसमान के नीचे आ गए हैं। गौर हो कि आग लगते ही ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की भरकस कोशिश  की, परंतु आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया । सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग रिकांगपिओ से कर्मचारी दो गाडि़यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा भी रात को ही मौके पर पहुंचे तथा प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं सूचना मिलते ही विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी मौके पर पहुंचे व प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की । इस दौरान उन्होंने  प्रभावित परिवारों को यथासंभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया।