तीन दिन… न तो बिजली, न पानी

घंडीर —  बीते शनिवार को भारी तूफान व बारिश ने घंडीर क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है। भारी तूफान के चलते पैदा हुई समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हालात यह है कि क्षेत्र में तीन दिन बीत जाने के बाद भी लोग बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घंडीर के साथ ही कोलका व मलांगण में तीन दिनों के बाद भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि दिन तो जैसे तैसे कट जाता है, लेकिन रात के समय उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्र के बाशिंदों मदन गोपाल, राकेश,  रिंकू, सतीश व सुरेश आदि ने बताया बिजली विभाग में कर्मचारियों की संख्या कम होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बड़ा क्षेत्र होने के चलते यह समस्या और ज्यादा बढ़ी है। उन्होंने बताया कि तूफान से बल्हसीणा, कोलका व मलांगण मेें कई जगहों पर तारें टूट गई हैं। हालांकि लोगों की इस समस्या को देखते हुए विभाग के जेई व अन्य कर्मचारी मरम्मत के कार्य में जुट गए हैं, लेकिन बड़ा क्षेत्र होने के कारण उन्हें भी कार्य पूरा करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से क्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या पूरी करने की मांग की है। तूफान में भी कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के जान हथेली पर रखकर बिजली की तारों की मरम्मत के कार्य में लगे रहे, लेकिन नुकसान ज्यादा होने के कारण उन्हें भी कार्य पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सारे क्षेत्र में ऐसी दिक्कत होने पर विभाग के पास सिर्फ एक ही नियमिक कर्मचारी है।