दाड़ी दंगल अखाड़े को दस लाख

धर्मशाला —  धर्मशाला के दाड़ी में चल रहे धुम्मूशाह मेले में युवाओं के उत्साह से मेला खिल उठा। मेले में युवा अपने दोस्त मित्रों संग घूमते फिरते मौज-मस्ती करते नजर आए। इस मेले में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। मेले में भी देश भर के व्यापारी विभिन्न सामान लेकर पहुंचे हुए हैं।  मेले में युवाओं ने झूलों, चैन, किश्ती का जमकर लुत्फ उठाया।  शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने धुम्मूशाह मेले की कुश्तियों के समापन समारोह की अध्यक्षता की।  मेला कमेटी अध्यक्ष एवं पार्षद सविता कार्की ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। सुधीर शर्मा ने इस क्षेत्र के सबसे बड़े मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।   उन्होंने दाड़ी मेला ग्राउंड के साथ स्थित कुश्ती अखाडे़ के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपए तथा दाड़ी मेला कमेटी को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने धुम्मूशाह शिव मंदिर, भराड़ी माता मंदिर तथा संतोषी माता मंदिर में पूजा अर्चना की और मेले में कुश्तियों का आनंद भी लिया ।