दीनदयाल रसोई में दुल्हन ने परोसा खाना

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही अंत्योदय दीनदयाल रसोई योजना में आज बैतूल में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। दीनदयाल रसोई योजना में दुल्हन का जोड़ा पहने एक युवती पहुंची, उसने लोगों को खाना परोसा और स्वयं भी उनके साथ खाया। बैतूल के रैन बसेरा के दीनदयाल रसोई केंद्र पर पहुंची अनामिका यादव की शादी मंगलवार रात को सिवनी के जितिन चंद्रवंशी से हुई। अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने से पहले वह कोई नेक काम करना चाहती थी। अनामिका ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उनके दूल्हे जितिन भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अनामिका ने बताया कि पांच रुपए में गरीबों को भरपेट भोजन करवाने वाली बात उन्हें भा गई और वह खुद शादी से पहले यहां पहुंची। उन्होंने यहां गरीबों को न केवल अपने हाथों से खाना परोसा, बल्कि उनके बीच बैठकर रसोई का खाना भी चखा। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर जो आत्मसंतुष्टि मिली है, शायद वह किसी दूसरे काम से नहीं मिलती। अनामिका कहती हैं कि वह अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने जा रही हैं और यहां भोजन के लिए आने वाले जरूरतमंद और गरीब लोगों का आशीर्वाद लेने आई हैं। उन्होंने वहां दान स्वरूप 1500 रुपए भी दिए। उन्होंने सक्षम लोगों से इस नेक काम में सहयोग देने की अपील भी की। आठनेर का जगताप परिवार भी यहां अपने बेटे सक्षम जगताप का 13वां जन्मदिन मनाने पहुंचा।