दो टिप्पर-एक जेसीबी मशीन जब्त

ठियोग — ठियोग  पुलिस ने शनिवार को छैला पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाली क्यार पंचायत के क्यार खड्ड में  अवैध खनन कर रहे ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक जेसीबी वह दो टिप्पर को कब्जे में ले लिया है, जबकि ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने मामला योग थाना में दर्ज कर लिया है। डीएसपी ठियोग  मनोज जोशी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि थाना प्रभारी कोटखाई रजनीश की अगवाई में पुलिस की एक टीम ने शनिवार सुबह क्या आर खंड में अवैध खनन कर रहे ठेकेदार की मशीनरियों को जब्त  किया है। उन्होंने बताया कि गाडि़यों में कोई भी कागजात नहीं मिल पाने के कारण ठेकेदार का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस ठेकेदार की तलाश में जुट चुकी है और जल्द ही इसका पता लगाया जाएगा। मनोज जोशी ने बताया कि पिछले काफी समय से पुलिस के पास सूचना ही मिल रही थी कि इलाके में ठेकेदार द्वारा खड्ड में अवैध खनन किया जा रहा है। पुलिस मौके की तलाश में थी और शनिवार सुबह ठेकेदार की जेसीबी  टिप्पर  को जब्त  किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में और भी इस तरह के मामले को देखा जा रहा है।