दो दिन से दहक रहे बेहलां के जंगल

तलमेहड़ा —  क्षेत्र की ग्राम पंचायत टकोली के बेहलां गांव के जंगलों में भयंकर आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। दो दिन से लगी आग से हजारों की संख्या मेें वन्य प्राणियों के प्राण पखेरु हो गए, वहीं लाखों रुपए की कीमती लकड़ी आग की भेंट चढ़ गई। हालांकि आग बेहलां स्कूल तक पहुंच गई थी, लेकिन ग्रामीणों की मुस्तैदी के चलते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा स्कूल को भारी नुकसान हो सकता था। जानकारी के अनुसार पंचायत टकोली के गांव बेहलां जंगलों में दो दिन पूर्व आग लग गई थी। जंगल में लगी आग आवादियों के समीप भी पहुंचना शुरू हो गई। इसी बीच आग राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेहलां के पास पहुंच चुकी थी, जिस पर स्थानीय लोगों व अध्यापकों ने कार्रवाई करते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग से स्कूल को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही जंगलों में आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई हैं। हर वर्ष जिला के जंगलों में आग की घटनाओं में लाखों की संख्या पशु, पक्षी व वन्य प्राणी मौत का ग्रास बनते हैं, वहीं करोड़ों की वन संपदा भी आग की भेंट चढ़ जाती है।