दो बार फिल्म फेयर पुरस्कार

बालीवुड में सतीश कौशिक को बहुमुखी प्रतिभा का धनी माना जाता है, जिन्होंने न सिर्फ निर्माण और निर्देशन, बल्कि हास्य अभिनय और लेखन में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल, 1956 को हुआ था। उन्होंने अस्सी के दशक में अभिनेता बनने के सपने के साथ मुंबई में कदम रखा। अभिनेता के रूप में उन्हें 1983 में प्रदर्शित फिल्म ‘मासूम’ में काम करने का मौका मिला। 1987 में प्रदर्शित फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ व 1989 में प्रदर्शित फिल्म ‘राम लखन’ सतीश कौशिक  की महत्त्वपूर्ण फिल्में हैं। 1993 में बोनी कपूर निर्मित फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के जरिए सतीश कौशिक ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। 1995 में निर्देशक के रूप में सतीश कौशिक की एक और फिल्म ‘प्रेम’ प्रदर्शित हुई। सतीश कौशिक का करियर 1999 में प्रदर्शित फिल्म ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ से चमका। 2000 में प्रदर्शित फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ निर्देशक के रूप में उनकी महत्त्वपूर्ण फिल्मों में शुमार है। 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘तेरे नाम’ के रूप में निर्देशक सतीश कौशिक की सर्वाधिक सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है। सतीश कौशिक दो बार फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं। उन्होंने दो दशक के अपने सिने करियर में लगभग 100 फिल्मों में अभिनय किया है।