धर्मशाला अस्पताल में कीमोथैरेपी यूनिट शुरू

धर्मशाला —  जोनल अस्पताल धर्मशाला में शुरू की गई कैंसर केयर यूनिट में मरीजों को कीमोथैरेपी की सुविधा मिलना आरंभ हो गई है। यूनिट में पंजीकृत हुए करीब 30 मरीजों में से दो को कीमोथैरेपी के लिए दी जाने वाली दवाई भी दी गई है। इससे अब मरीजों को अन्य अस्पतालों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिला है । कैंसर के मरीजों को राहत देते हुए जिला स्तर पर अस्पतालों में योजना के तहत कैंसर केयर यूनिट आरंभ किए गए हैं। इससे पहले यह सुविधा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में उपलब्ध थी।कई बार कैंसर के मरीजों का इलाज शुरू करवाने से पहले शिमला भेजना पड़ता था या फिर उन्हें जालंधर व चंडीगढ़ पहुंच कर कीमोथैरेपी की दवाई लेनी पड़ती थी।  अब यूनिट में ही यह सुविधा मरीजों को मिलना आरंभ हो गई है। जनवरी माह के दौरान शुरू हुई इस कैंसर केयर यूनिट के पास करीब 30 इस रोग से ग्रस्त पंजीकृत हुए हैं। उधर, जोनल अस्पताल धर्मशाला कैंसर केयर यूनिट के प्रभारी डा. केशव कौंडल ने बताया अस्पताल में पंजीकृत किए गए करीब 30 मरीजों में से दो मरीजों को कीमोथैरेपी की दवाई दी गई है। इनमें से एक मरीज को नाड़ी के माध्यम से, जबकि दूसरे मरीज को मुंह के माध्यम से दवाई का सेवन करवाया गया है।