धर्मशाला डैजलर्स ने तय किए धुरंधर

By: Apr 11th, 2017 10:51 pm

NEWS धर्मशाला— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा स्पोर्ट्स इवेंट फुटबाल लीग में मंगलवार को धर्मशाला डैजलर्स टीम के लिए ट्रायल हुए। धर्मशाला कालेज के मैदान पर हुए ट्रायल में युवाआें का फुटबाल के खेल में चमकने के लिए उत्साह साफ देखा गया। ट्रायल में प्रदेश सरकार में शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा और ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक अनिल सोनी सहित फुटबाल से जुड़े विशेषज्ञ व बुद्धिजीवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री सोनी एवं श्री शर्मा ने युवा खिलाडि़यों से परिचय करने के बाद उनकी हौसला अफजाई करते हुए उभरते फुटबालरों के लिए इसे विशेष मंच बताया। खेल नगरी में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से पहुंचे युवाओं ने मंगलवार को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुबह ही प्रतिभागी युवा मैदान में पहुंच गए थे। चंबा सहित अन्य जिलों से तो युवा खिलाड़ी एक दिन पहले ही धर्मशाला पहुंच गए थे। अपनी तरह की इस अनोखी मुहिम की युवा खिलाडि़यों ने ही नहीं, कांगड़ा के बुद्धिजीवी, शिक्षाविदों, युवा व महिला वर्ग ने भी खूब प्रशंसा की। कारोबारी एवं फुटबाल प्रेमी प्रणव सचदेवा का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के इस प्रयास से युवाओं को इस फील्ड में हुनर दिखाने के अवसर मिलेंगे। वहीं, धर्मशाला महाविद्यालय के स्पोर्ट्स असिस्टेंट प्रोफेसर नरेश मनकोटिया ने कहा कि सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र भी ऐसे खेलों के आगे आएंगे तो सच में खेलों का विकास होगा

टीम के लिए सुबह से शाम तक परख

‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ के धर्मशाला डैजलर्स टीम के ट्रायल में सुबह 10 बजे से युवाआें के पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई। इस ट्रायल में प्रदेश भर के 16 आयु वर्ग से अधिक के युवा खिलाडि़यों ने भाग लिया। सुबह शुरू हुआ यह दौर शाम तक चलता रहा। टीम में चयन के बाद इन खिलाडि़यों को कोचिंग भी दी जाएगी, जिससे कि क्रिकेट खेल के साथ ही फुटबाल के खेल को भी प्रदेश में बढ़ावा दिया जाए।

फुटबाल को सबसे बड़ा मंच

NEWSधर्मशाला— राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला के मैदान में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ की धर्मशाला डैजलर्स टीम के लिए ट्रायल के दौरान शहरी विकास मंत्री एवं धर्मशाला डैजलर्स सरंक्षक सुधीर शर्मा ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने खिलाडि़यों और फुटबाल के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस इवेंट से फुटबाल को प्रोमोट करने का सही मंच मिला है। प्रदेश की प्रतिभाओं के लिए धर्मशाला के सिद्धबाड़ी में फुटबाल अकादमी का भी निर्माण किया जा रहा है। अब अकादमी का निर्माण जल्दी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के हिसाब से किया जाएगा। इससे हिमाचल की प्रतिभाओं के साथ न्याय होगा और उन्हें प्रशिक्षण को सही स्थान मिल सकेगा।

खिलाडि़यों को मिलेगी पहचान

NEWSधर्मशाला— ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ की धर्मशाला डैजलर्स टीम के लिए ट्रायल के दौरान ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने कहा कि आज के समय में खेल और सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल युवाओं से दूर होता जा रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से शुरू की जा रही फुटबाल लीग देश के किसी भी राज्य द्वारा किए जाने वाला पहला बड़ा आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन पहले कहीं नहीं हुआ है और अब प्रदेश के एक हजार से अधिक फुटबाल खिलाडि़यों को अलग पहचान मिलेगी। हिमाचल के खिलाडि़यों को असली हीरो बताते हुए श्री सोनी ने कहा कि आप अपना सफर जारी रखें और हम हमेशा आपके साथ खड़े नजर आएंगे।

* युवाओं को मंच प्रदान करने वाले ऐसे आयोजन खुशी प्रदान करते हैं। हम ‘दिव्य हिमाचल’ की मुहिम को हरसंभव सहयोग देंगे

अनुराग शर्मा, मालिक, धर्मशाला टीम व निदेशक, बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन

* फुटबाल के क्षेत्र में युवा भविष्य तो बनाना चाहते हैं, लेकिन उपयुक्त मंच न मिल पाने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाते, ‘दिव्य हिमाचल’ की इस मुहिम से हिमाचल में फुटबाल के क्षेत्र में नए रक्त का संचार होगा

रविंद्र राणामैनेजर, धर्मशाला डैजलर्स एवं अध्यक्ष, जिला फुटबाल एसोसिएशन

* फुटबाल को आगे बढ़ाने की ‘दिव्य हिमाचल’ की मुहिम से खिलाड़ी युवाओं को मंच मिलेगा, जिससे देवभूमि के सैकड़ों युवा नशे जैसी कुरीति से बच पाएंगे

एसके पाठक प्राचार्य धर्मशालाकालेज

* ‘दिव्य हिमाचल’ का प्रयास खेल में नया इतिहास रचेगा। फुटबाल के क्षेत्र में आगे बढ़ने को युवाओं में विशेष क्रेज है, लेकिन सही मंच न मिल पाने के कारण प्रतिभाएं पिछड़ जाती हैं                                

नवीन गुरंग, कोच, धर्मशाला डैजलर्स

* ‘दिव्य हिमाचल’ की इस मुहिम से युवा खिलाडि़यों को एक बेहतर मंच मिल पाएगा। मीडिया ग्रुप के प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है

देवेंद्र जग्गी, उपमहापौर, नगर निगम धर्मशाला

* फुटबाल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आपार संभावनाएं हैं। युवाओं में भी खूब क्रेज है, लेकिन मंच न मिल पाने के कारण क्रिकेट के मुकाबले अभी फुटबाल आगे नहीं बढ़ पाया है, पर जिस तरह ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रयास किए हैं, उनसे फुटबाल को भी पंख लगेंगे

मनोज कुमार फुटबाल कोच

NEWS

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App