नकली आईजी पंचकूला में गिरफ्तार

By: Apr 6th, 2017 12:20 am

मंडी के बीएससी युवक को पुलिस ने सेक्टर-पांच से लिया हिरासत में

newsपंचकूला , चंडीगढ़— पुलिस ने मंगलवार रात को नकली आईजी को  गिरफ्तार किया है।   आरोपी की पहचान विवेक सकलानी पुत्र सुरेंद्र गांव मढ़ी जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी भी कब्जे में ली है, जिस पर उसमें भारत सरकार लिखवा रखा था, इसके अलावा गाड़ी पर आईआरएस की झंडी और  दो स्टार के साथ नंबर प्लेट भी लगवा रखी थी। डीसीपी पंचकूला अनिल धवन नें बताया कि पकड़ा गया नकली आईजी पंचकूला सेक्टर-15 में रहता था और उस गाड़ी पर लाल बत्ती, आईआरएस और दो स्टार लगाए हुए थे । उन्होंने कहा कि नकली आईजी द्वारा सेक्टर 11 से दीप कम्युनिकेशन की एक मोबाइल की दुकान से डेढ़ लाख के  पांच मोबाइल खरीदे थे और आईजी होने की धमकी देता था और मोबाइल वाले के पैसे नहीं दे रहा था। इस पर शिकायतकर्ता गुरजीत ने सेक्टर-5 स्थित पुलिस थाने में शिकायत की और जब पुलिस ने कार्रवाई की तो यह सारा मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी नहीं करता है। उसने बताया कि वह अपना काम करवाने व लोगों पर रौब जमाने के लिए एक साल से ऐसा कर रहा है। पुलिस ने जब उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो डैशबोर्ड से एक आरसी बरामद हुई, जो पान सिंह पुत्र चनन सिंह वासी मकान नंबर 1789 सेक्टर -15 के नाम पर रजिस्टर्ड है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App