निकिता-आंचल की मेहंदी लाई रंग

करसोग – पहाड़ एनजीओ करसोग ने डा. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जन्मतिथि के उपलक्ष्य पर स्थानीय वारिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सहायक आयुक्त विकास करसोग डा. राखी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसकी शुरुआत समाजिक न्याय हेतु विद्यालय परिसर से लेकर पीएनबी करसोग तक दौड़ लगाई, जिसमें छात्राओं कनिष्ट वर्ग में ललीता, पल्लवी, लक्ष्मी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे, वहीं छात्र कनिष्ठ वर्ग में नरेंद्र, चेतन, टेक चंद क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे व छात्रा वारिष्ठ वर्ग में अंजलि, रीना, सपना क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे व छात्र वरिष्ठ वर्ग में विरेंद्र मुकेश विकास क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे रंगोली प्रतियोगिता में रूट मॉडल पब्लिक विद्यालय करसोग की भबलेश, हिमांशी दूसरे स्थान पर स्थानीय विद्धालय करसोग रितिका , डिंपल व तीसरे स्थान पर रूट मडल पब्लिक विद्यालय की पूजा, व इशिता रहे। इसके अलावा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में करसोग विद्यालय की निकिता व आंचल पहले और भंथल विद्यालय की अंजली व मधू दूसरे स्थान पर रहे, वहीं वारिष्ठ वर्ग में करसोग विद्धालय की दिपिका व हरशिका  पहले और रूट मॉडल पब्लिक विद्यालय की तनु व हिमानी दूसरे और तीसरे स्थान पर भंथल विद्यालय की शालु व रीना रही, वहीं इस मौके पर सामाजिक न्याय व भीम राव अंबेडकर के ऊपर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें कनिष्ठ वर्ग में रेणुका ने भाग लिया और उन्हें उनका हौसले व प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. राखी सिंह व स्थानीय राजकीय विद्धालय करसोग के प्रधानाचार्य  गिरधारी सिंह ने कहा कि आज हमें सामाजिक न्याय के विषय में गहन चिंतन की आवश्यकता है, क्योंकि इस दौर में हमें भीम राव अंबेडकर के मार्ग को अपनाते हुए समाजिक न्याय के लिए आवाज उठानी चाहिए ।