नीरू चांदनी-प्रिंस के गीतों पर धमाल

By: Apr 4th, 2017 12:07 am

newsबरठीं – छत्त मेला कमेटी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचली कलाकारों ने खूब धूम मचाई। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध पहाड़ी गायिका नीरू चांदनी व हिमाचल की आवाज मास्टर प्रिंस के अलावा अन्य कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य जगवीर चंदेल ने किया। मंच पर आई नीरू चांदनी ने कई पहाड़ी लोकगीतों के अलावा बेहतरीन नाटियां सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। नीरू चांदनी की आवाज का जादू दर्शकों पर ऐसा छाया कि पंडाल में वन्स मोर, वन्स मोर की आवाजें गुंजती रहीं। इससे पहले मंच पर आए मास्टर प्रिंस ने भी कई हिंदी व पहाड़ी गीत सुनाए। प्रिंस ने अपनी शानदार आवाज में दर्शकों की फरमाइश पर भी कई गीत सुनाए। इसके साथ ही अन्य कलाकारों में रीना धीमान, मास्टर मुनीष भारद्वाज सहित कई अन्य कलाकारों ने समां बांधा। वहीं संडयार ठपर सहित कई अन्य महिला मंडलों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं। समापन समारोह पर प्रवक्ता पवन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मेला कमेटी को इस सफल आयोजन के लिए 7100 रुपए की राशि भेंट की। वहीं स्थानीय पंचायत प्रधान उषा ठाकुर ने पांच हजार रुपए प्रदान किए व पंचायत की ओर से मेला कमेटी को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वन दिया। उन्होंने पंचायत के लोगों से मेला एवं छिंज कमेटी द्वारा करवाए जा रहे इस कार्यक्रम के लिए सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के शुभारंभ मौके के मुख्यातिथि ने कहा कि भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए इस प्रकार के आयोजन किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा  कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों व स्थानीय  कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने  का मौका मिलता है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हजार रुपए प्रदान किए। इस मौके पर कमेटी के प्रधान हरिंद्र सिंह पठानिया, राजीव जम्वाल, विशाल ठाकुर, विजय कुमार, परमजीत, सुभाष ठाकुर, राजेश शर्मा, हरिपाल शर्मा, कोटलू पंचायत के प्रधान प्यार सिंह, बीडीसी सदस्य कमला शर्मा, वनीता जमवाल, संजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App