नौ साल बाद दबोचा भगोड़ा

भुंतर —  जिला कुल्लू की स्पेशल सैल ने नौ सालों से फरार चल रहे भगोड़े को दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार जिला के सैंज इलाके में उक्त आरोपी को दबोचा गया है, जिसे कोर्ट में पेश कर पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। स्पेशल सैल के अधिकारियों अनिल कुमार और चंद्रशेखर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजकुमार पुत्र मानदास, आयु 25 साल, निवासी लपाह, उपतहसील सैंज, कुल्लू के खिलाफ  साल 2008 में आईपीसी की धारा 279,338 और मोटर वाहन एक्ट 187 के तहत भुंतर थाना में मामला दर्ज हुआ था, परंतु उक्त व्यक्ति कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था और कोर्ट के आदेशों की अवमानना कर रहा था। साल 2014 में सत्र न्यायालय कुल्लू ने उक्त व्यक्ति को भगोड़ा करार दिया था और जिला पुलिस को उक्त व्यक्ति को पकड़ने को कहा था। हाल ही में उक्त भगोड़े को दबोचने के लिए जिला कुल्लू पुलिस ने स्पेशल सैल को जिम्मेदारी सौंपी थी। अधिकारियों ने उक्त व्यक्ति के बारे में गुप्त सूत्रों के सहयोग से जानकारी जुटाई और सोमवार रात को करीब 11 बजे इसे धर-दबोचा। इसके बाद इसे कुल्लू कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पांच दिनों के हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 171 ए के तहत भी उक्त आरोपी के खिलाफ  अलग से मामला दर्ज कर लिया गया है। स्पेशल सैल के प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू एनएस नेगी ने बताया कि उक्त आरोपी को दबोच आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में स्पेशल सैल के गठन के बाद 21 भगोड़े आरोपियों को दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही और भगौड़ों को भी दबोचा जाएगा।