पनारसा में शराब ठेका नामंजूर

पनारसा  —  मंडी-कुल्लू की सीमा पनारसा में एनएच से करीब 250 मीटर की दूरी पर नाऊ सड़क किनारे रातोंरात शराब का ठेका खोला गया है, जिसका क्षेत्र की जनता व महिला मंडलों ने सड़क पर उतर कर कड़ा विरोध जताया। बुधवार को शराब ठेके को बंद करवाने के लिए क्षेत्र की महिलाओं व जनता ने जिला प्रशासन से मांग उठाई । क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं का मानना है कि शराब का ठेका जबसे यहां खुला है, उन्हें यहां काफी परेशानी पेश आ रही है। शराब ठेका खुलने से यहां रात भर शराबियों का हल्ला रहता है, जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हो रहे हैं। स्थानीय जनता व महिला मंडल ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि पनारसा में शराब को जो नई दुकान खुली है, उसे जल्द से बंद किया जाए और क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करें।