पपरोला आयुर्वेदिक कालेज जांचा

By: Apr 25th, 2017 12:03 am

सीसीआईएम टीम ने दौरे के दौरान छात्रों-मरीजों से ली फीडबैक

newsबैजनाथ —  सीसीआईएम की केंद्र से आई दो सदस्यीय टीम सोमवार को अचानक राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला पहुंची। इस बार सीसीआईएम की टीम के आने की किसी को भनक तक नहीं थी। अचानक आई इस टीम में उज्जैन से डा. स्वदेश्वर व इंदौर से डा. सुबोर्तो राय का इस महाविद्यालय का गहनता से निरीक्षण करने का यह दो दिवसीय दौरा है। पहले दिन इस टीम ने पूरे संस्थान में बने भवनों, लाइबे्ररी, अस्पताल का दौरान किया। यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों से फीडबैक ली। अस्पताल में दाखिल मरीजों से यहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की। इस बारे इस टीम द्वारा कुछ भी बताने व बातचीत करने से मना किया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वाईके शर्मा ने बताया कि सीसीआईएम टीम के आने का उन्हें पता नहीं था। उन्होंने बताया कि जो कुछ ऑनलाइन संस्थान का डाटा फीड करते हैं, टीम द्वारा उसकी गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। यहां दी जा रही सुविधाओं की भी जांच की जा रही है। यह टीम मंगलवार को भी इस संस्थान का निरीक्षण करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App