पानी की बर्बादी रोकें, सप्लाई रखें सुचारू

By: Apr 18th, 2017 12:15 am

गर्मियों में पेयजल संकट से निपटने के लिए विभाग ने अधिकारियों को दिए निर्देश

newsशिमला— प्रदेश में गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में निर्माण कार्य के लिए पीने का पानी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। हर साल की तरह इस साल भी यही प्रावधान रहेगा । पेयजल की सुचारू सप्लाई को सुनिश्चित बनाने के लिए विभाग ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शुरुआती दौर में पानी की कुछ कमी  महसूस होनी शुरू हो गई है, जबकि पानी की उतनी कमी नहीं है। आईपीएच विभाग पानी एक तय शेड्यूल के तहत देने लगा है, ताकि आने वाले दिनों में परेशानी पेश न आए। विभाग ने फील्ड को निर्देश जारी किए हैं कि जहां कहीं पर भी पानी की कमी है, उसे मैनेज किया जाए, ताकि सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो। पानी की बर्बादी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। साथ ही बरसात व बर्फबारी के दौरान पेयजल व सिंचाई योजना का जो नुकसान हुआ था, उसमें किस हद तक सुधार किया गया है, इसे लेकर भी ध्यान देने को कहा गया है। बताया जाता है कि पानी की शेड्यूलिंग शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जा रही है।  शहरी क्षेत्रों में जहां पर आठ से दस घंटे पानी दिया जाता था, वहां कुछ समय घटाया गया है। वैसे ही इस साल बर्फबारी व बारिशें उम्मीद से ज्यादा हो चुकी हैं, ऐसे में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। वहीं पानी का दुरुपयोग न हो, इसका भी ध्यान रखना होगा, जिसके लिए महकमे ने निर्देश जारी कर दिए हैं। गर्मियों के दिनों में निर्माण कार्यों के लिए पीने का पानी इस्तेमाल न हो, इस पर भी आईपीएच विभाग की नजर रहेगी। फील्ड अधिकारियों को पूरी मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। वह देखेंगे कि कहीं पर पानी की कमी तो नहीं है और यदि है तो उसके क्या कारण हैं। उस सप्लाई को दुरुस्त बनाने के लिए तुरंत कदम उठाने होंगे, पानी के दुरुपयोग पर भी उसे नजर रखनी होगी। इसके अलावा विभाग ने कहा है कि जहां पर जरूरत है, उसके मुताबिक हैंडपंप स्थापित किए जाएं, ताकि  भूमिगत पानी का इस्तेमाल लोग कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App