पानी की सप्लाई सिर्फ 15 मिनट

 ऊना —  गर्मियों के सीजन की शुरुआत में ही आईपीएच विभाग के हाथ-पांव फूल गए है। आईपीएच विभाग द्वारा लोगों को पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं दी जा रही है, जिसके चलते लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। शहर के वार्ड नंबर चार (पीरनिगाह रोड) में पिछले कई दिनों से पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं आ रही है। पेयजल सप्लाई केवल 10-15 मिनट ही आ रही है, जिससे मुश्किल से एक-दो बरतन ही भर पाते हैं कि पानी चला जाता है। पानी की सप्लाई इतनी कम है कि लोगों की मंजिल पर रखी पानी की टंकियां तक भी नहीं भर पाती है। स्थानीय निवासियों रमेश, अशोक कुमार, करणपाल मनकोटिया ने बताया कि वार्ड चार में पिछले कई दिनों से पेयजल सप्लाई बहुत ही कम मात्रा में आ रही है। कुछ ऐसा ही हाल वार्ड नंबर दस बैहली मोहल्ला में भी है। जहां पर नलों में पानी की सप्लाई बेहद ही कम आ रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से नल सूखे पड़े हैं। इसके चलते लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गर्मियों के सीजन में कुछ लोग टुल्लू पंप का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं कई स्थानों पर लोगों ने सब्जी आदि उगा रखी है, जिससे पाइपों से पानी सब्जी को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग द्वारा टुल्लू पंप का प्रयोग करने वालों व पाइपें लगाकर सब्जी को पानी देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र ही पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं की गई तो वे विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस संबंध में आईपीएच विभाग के एक्सईएन ई. मुकेश हीरां ने बताया कि बैहली मोहल्ला में पेयजल समस्या संबंधित शिकायत आई है। कर्मचारियों को मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर वार्ड चार में पेयजल समस्या है तो उसका भी शीघ्र समाधान किया जाएगा।