पानी न छिड़का तो चक्का जाम

कंदरौर —  झंडूता व घुमारवीं विधानसभा के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों में से गुजरने वाली भगेड़ धराड़सानी वाया औहर, कल्लर बैहनाजट्टां सड़क के किनारे बसे ग्रामीण इन दिनों वाहनों के आवागमन से उड़ रही धूल से खासे परेशान हैं। इससे लोगों को सांस की बीमारी जकड़ने लगी है। लोगों की मांग है कि फोरलेन सड़क पर रूटीन में पानी का छिड़काव किया जाए। बीते दिनों औहर पंचायत की पलथीं ग्राम सुधार समिति इस समस्या को लेकर जिलाधीश से मुलाकात की थी, जिसमें सभा के प्रधान नंद लाल ने जनता को पेश आ रही मुश्किलों के बारे में अवगत करवाया था।  ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष ने बताया कि भगेड़ से धराड़सानी तक सड़क किनारे बसे गांवों भगेड़, पलथीं, सेपड़ा, राहिंयां, औहर, भंजवानी, कल्लर, बैहनाजट्टां, कोठी मरहोंया, डमली, भटेड़ व छत और धराड़सानी तक के ग्रामीण धूल से परेशान हैं और कई बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। समिति के प्रधान ने बताया कि जिलाधीश ने तुरंत फोरलेन अधिकारियों को आदेश दिया था कि सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाए, लेकिन स्थिति जस की तस है। लोगों ने फोरलेन कंपनी के अधिकारियों को चेताया है कि अगर तीन दिन के भीतर पानी का छिड़काव नहीं किया गया, तो गाडि़यों के पहिए जाम कर दिए जाएंगे। ग्रामीणों ने डीसी से अंजना धीमान, कमला संधू, विक्रमा धीमान, प्रेमलाल चौधरी, सुनीता देवी, प्रीतम सिंह, राजकुमार, रणजीत, गुरदेव कौशल, कैप्टन प्रेमलाल, कैप्टन विजय सिंह चंदेल, हेतराम, सरदार रूप सिंह, मेजर सूंका राम, प्रेमलाल, वीणा, सोहन लाल ठाकुर, मनोहर लाल, मुनीलाल धीमान, कौशल्या देवी, कश्मीरी देवी और जगत राम शर्मा आदि ने समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।