पास देते नाली में घुसी प्राइवेट बस

डिडवीं टिक्कर  – क्षेत्र के तहत सोमवार को एक निजी बस भोटा से हमीरपुर वाया ताल जाते समय नाली में घुस गई। वाहन को पास देते समय यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सभी सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। बताते चलें कि सोमवार को दोपहर के समय हमीरपुर वाया ताल जाने वाली निजी बस ताल के पास एक वाहन को पास देते समय साथ लगती नाली में घुस गई। इस कारण बस एक तरफ झुक गई। एक पल के लिए बस में बैठी सवारियों की सांसें थम गईं, लेकिन नाली में घुसने के बाद बस एकदम रुक गई। इस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया।