पेपर मिलों के खिलाफ गत्ता उद्यमी

By: Apr 7th, 2017 12:15 am

क्राफ्ट पेपर निर्माताओं की मनमानी से आधा दर्जन गत्ता उद्योग बंद, कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से रोष

newsबद्दी (बीबीएन) – हिमाचल के गत्ता उद्यमियों ने पेपर मिलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गत्ता उद्यमी पेपर मिलों द्वारा क्राफ्ट पेपर की कीमतों में मनमाने ढंग से की जा रही वृद्धि से खफा हैं, उनका तर्क है कि पेपर मिलों के तानाशाही रवैये ने कैरोगेटिड बॉक्स उद्योग को तालाबंदी की ओर धकेल दिया है। बताते चलें कि देशभर में करीब 18 हजार करोड़ के कारोबार वाला कैरोगेटिड बॉक्स उद्योग पिछले कई महीनों से संकट के दौर में है। क्राफ्ट पेपर उत्पादक क्राफ्ट पेपर की कीमतों में मनमाने ढंग से वृद्धि कर रहे हैं। पिछले तीन माह में क्राफ्ट पेपर की कीमतें 23 से 30 फीसदी तक बढ़ाई जा चुकी हैं। इससे गत्ता उद्योग लड़खड़ाने लगा है। हालात ये हैं कि हिमाचल में अब तक करीब आधा दर्जन उद्योग इस वजह से बंद हो चुके हैं। इसी कड़ी में अब गत्ता उद्यमियों की राष्ट्रीय स्तर की एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ कैरोगेटिड बॉक्स मैन्युफेक्चर ऑफ इंडिया ने क्राफ्ट पेपर उत्पादकों की मनमानी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संबंधित मंत्रालयों को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। हिमाचल प्रदेश कैरोगेटिड बॉक्स मैन्युफेक्चरर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन कपूर ने बताया कि अगर प्रधानमंत्री कार्यालय व संबंधित मंत्रालयों ने इस दिशा में कार्रवाई नहीं की तो गत्ता उद्यमी हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि गत्ता पेटी निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल विशेष रूप से क्राफ्ट पेपर की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, तीन माह के दौरान 23 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि हो चुकी है। इसके चलते बद्दी, बरोटीवाला, परवाणु व सिरमौर आदि के अलावा पंजाब में चल रही कई यूनिट बंद होने के कगार पर पहुंच गई हैं। एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूक्षम एवं लघु उद्योग मंत्रालय तथा उद्योग मंत्रालय को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय प्रधान जीके सरदाना, राज्य प्रधान गगन कपूर, पेपर मिल कमेटी संयोजक मुकेश जैन, एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी आदित्य सूद, बीबीएन इकाई प्रधान हेमराज चौधरी, महामंत्री अशोक राणा, सुरेंद्र जैन, हेमराज चौधरी, अशोक राणा, नवीन वत्स, बलजीत सिंह, बलराम अग्रवाल, दौलतराम ठाकुर व बलदेव गोयल आदि गत्ता उद्यमी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App