पौंग डैम बैरियर पर देशी कट्टे संग यूपी के युवक धरे

फतेहपुर— पौंग डैम के बैरियर पर यूपी बुलंदशहर के चार लोगों से एक भरा हुआ देशी कट्टा बरामद किया गया है। पकड़े गए युवकों में एक अपने आप को आर्मी का जवान बता रहा है। ये लोग राजा का तालाब-जसूर से  तलवाड़ा की तरफ  जा रहे थे। कट्टे की बरामदगी के बाद पौंग डैम सिक्योरिटी व फतेहपुर थाना की टीम मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार   दिल्ली नंबर की ईको वैन  में सवार होकर पुष्प राज, राजवन, अंकुर सिंह व सौरभ कुमार निवासी बुलंदशहर यूपी तलवाड़ा की तरफ जा रहे थे। इनमें से एक व्यक्ति ने अपने कंधे पर एक बैग लटका रखा था। जब बैरियर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बैग की तलाशी के लिए कहा तो वह व्यक्ति आनाकानी करने लगाए,जिस पर सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ। जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग से एक देशी कट्टा भरा हुआ बरामद हुआ है। सुरक्षा कर्मियों हैड कांस्टेबल दिनेश कटोच, अनुज, कांस्टेबल रविंद्र सिंह व सुखदेव सिंह ने इसकी सूचना डीएसपी पौंग बांध सिक्योरिटी को दी। पौंग डैम सिक्योरिटी डीएसपी विनोद धीमान, इंस्पेक्टर ओंकार चंद व एएसआई उत्तम चंद मौके पर पहुंचे।  प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि जिस दिल्ली नंबर की गाड़ी में लोग सवार होकर आए थे,वह गाड़ी इनमें से किसी के भी नाम नहीं है।