प्रदेश में दस फीसदी महंगा हुआ पेयजल

सुंदरनगर — हिमाचल प्रदेश में अप्रैल माह से पानी के दाम 10 फीसदी बढ़ गए हैं। अप्रैल माह से ही पानी के बढ़े हुए दाम लागू होंगे और इसी बढ़ी हुई नई दर के हिसाब से उपभोक्ताओं से बिल अर्जित किया जाएगा। वर्तमान में शहरी क्षेत्र में यह दस फीसदी की वृद्धि प्रति 500 लीटर प्रतिदिन के हिसाब से अर्जित की जाएगी। कुल मिलाकर शहरी क्षेत्र में एक माह में 30 हजार लीटर का उपभोग सामान्य तौर पर किया जाता है। औसतन बिना मीटर के पेयजल कनेक्शन के उपभोक्ताओं से इसी हिसाब से बिल  अर्जित होगा। वर्तमान में शहरी क्षेत्र में 11.50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पानी का चार्ज वसूल किया जाता है, जो कि नई दरें लागू होने के बाद 13 रुपए के हिसाब से वसूला जाएगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 30 रुपए उपभोक्ताओं से प्रतिमाह के हिसाब से वसूले जाएंगे। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता इंजीनियर प्रवीण गुप्ता ने  बताया कि यह दाम अप्रैल माह से ही लागू होंगे।