प्राथमिक शिक्षक संघ ने बनाई रणनीति

आनी — प्राथमिक शिक्षक संघ आनी की एक विशेष बैठक रविवार को आनी में आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने की।बैठक में संघ के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर शिक्षकों ने मांग उठाई कि नई पेंशन योजना के दायरे में आए शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ा, ताकि उन्हें भी पेंशन का पूरा लाभ मिल सके। साथ ही शिक्षकोंं ने सरकार द्वारा पैट अध्यापकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी तथा अनुबंध का सेवाकाल तीन वर्ष करने के निर्णय की सराहना करते हुए, इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 अप्रैल को नई पेंशन योजना को लेकर एक बैठक मंदिर सराएं हाल आनी में आयोजित की जाएगी, जिसमें नई पेंशन योजना में आने वाले शिक्षकों को  पुरानी पेंशन योजना में जोडने  बारे  एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा।