प्लास्टिक को चट करने वाला कीड़ा

दुनियाभर के विशेषज्ञों के लिए सिरदर्द बन चुके प्रदूषण और इसके प्रमुख कारण प्लास्टिक को जड़ से खत्म करने का इलाज मिल गया है। कैंब्रिज यूनीवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि मधुमक्खी का छत्ता खा लेने वाला एक कैटरपिलर प्लास्टिक भी खा सकता है। गैलेरिया मेलोनेला नाम का यह कीड़ा प्लास्टिक की केमिकल संरचना को तोड़ने में सक्षम है।