फुटबाल लीग की सिरमौर रॉयल्स टीम को ट्रायल आज

By: Apr 30th, 2017 10:44 pm

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा स्पोर्ट्स इवेंट के लिए नाहन के चंबा ग्राउंड में खिलाड़ी जमकर बहाएंगे पसीना

newsनाहन  – ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रदेश  में पहली बार आयोजित की जा रही ‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग 2017 को लेकर  खिलाडि़यों में जबरदस्त उत्साह है। प्रदेश को ही नहीं, बल्कि देश को नामी खिलाड़ी देने वाले जिला सिरमौर में सोमवार को फुटबाल का ट्रायल होगा। नाहन के ऐतिहासिक चंबा ग्राउंड में होने वाले इस ट्रायल के माध्यम से गोयल मोटर्स सिरमौर रॉयल्स टीम के लिए खिलाडि़यों का ट्रायल लिया जाएगा। फुटबाल के जाने माने कोच व नाहन व पांवटा साहिब में फुटबाल के दर्जनों राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर चुके युवा सेवा एवं खेल विभाग के फुटबाल कोच मनुज शर्मा फुटबाल खिलाडि़यों का चयन करेंगे। गौर हो कि ‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग 2017 को लेकर पिछले कई दिनों से सिरमौर जिला के नाहन, पांवटा साहिब व जिला के अन्य हिस्सों से फुटबाल खिलाड़ी लगातार ‘दिव्य हिमाचल’ से जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। सिरमौर रॉयल्स के लिए खिलाडि़यों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष रखी गई है। इसके लिए बाकायदा जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के उपनिदेशक सुबोध रमोल का भी विशेष सहयोग मिला है। गौर हो कि ‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग 2017 के ट्रायल प्रदेश के विभिन्न जिला में चल रहे हैं। इस फुटबाल लीग में प्रदेश की आठ टीमें भाग लेंगी, जिसमें कौटिल्य हमीरपुर हीरोज, एसी सोहन कुल्लू सिटी, गोयल मोटर्स शिमला टाइगर्स, गोयल मोटर्स सोलन पैंथर्स, धर्मशाला डैजलर्ज, एचआईईटी कालेज कांगड़ा यूनाइटेड, पठानिया मंडी मास्टर्स के अलावा गोयल मोटर्स सिरमौर रॉयल्स की टीमें भाग ले रही हैं। गोयल मोटर्स सिरमौर रॉयल्स फुटबाल टीम के संरक्षक एवं गोयल मोटर्स के प्रबंध निदेशक सहज शब्द गोयल ने उम्मीद जताई कि ‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग में सिरमौर की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। उन्होंने सिरमौर जिला के फुटबाल खिलाडि़यों का आह्वान किया कि सोमवार को नाहन के चंबा ग्राउंड मैदान में आयोजित होने वाले सिरमौर रॉयल्स फुटबाल टीम के लिए ट्रायल में हिस्सा लें।

चैंपियन बनने पर एक लाख इनाम

newsगोयल मोटर्स सिरमौर रॉयल्स फुटबाल टीम के संरक्षक एवं गोयल मोटर्स के प्रबंध निदेशक सहज शब्द गोयल ने घोषणा की है कि अगर उनकी टीम खिताब जीतती है, तो वह खिलाडि़यों को एक लाख रुपए की इनामी राशि देंगे। ‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग 2017 के इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को 200 रुपए का प्रवेश शुल्क रखा गया है। खिलाडि़यों का चयन जब टीम के लिए हो जाएगा, तो उनका तमाम तरह का खर्च टीम के संरक्षक व मीडिया ग्रुप द्वारा वहन किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App