फैक्टरी-चार मकान जले, युवक झुलसा

परवाणू में स्वीट पैकेजिंग इंडस्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

परवाणू – परवाणू स्थित एक निजी कंपनी में आग लगने की वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में करीब एक करोड़ रुपए की मशीनरी व अन्य मैटीरियल जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सेक्टर-एक में स्थित स्वीट पैकेजिंग इंडस्ट्री में शनिवार रात को करीब नौ बजे अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। विभाग ने फायर टेंडर की दो गाडि़यों के माध्यम से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में कंपनी के अंदर रखी अधिकतर मशीनरी आग की भेंट चढ़ गई, जबकि इसके अलावा कंपनी के अंदर व आसपास के क्षेत्रों में भी रॉ मैटीरियल रखा हुआ था, जो कि जलकर राख हो गया। फैक्टरी के बाहर भी भारी मात्रा में सामान को सीमेंट की चादरों से कवर किया हुआ था, जिसमें फैक्टरी के पैकेजिंग कागज के रोल भरे हुए थे। दमकल विभाग ने पहले पानी के टेंडरों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन हॉट मिक्स प्लांट वाले हिस्से में केमिकल था। जैसे ही केमिकल पर पानी डाला गया, उससे आग और भी अधिक भड़क गई।

कागजों की वजह से फैली आग

फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार रात को फैक्टरी के हॉट मिक्स प्लांट से आग लगने शुरू हो गई। देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई। आग की लपटों ने अचानक भयंकर रूप धारण कर लिया, जिससे कार्यरत कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। आग की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को मौके से हटाया। अग्निशमन विभाग के सहायक फायर अधिकारी केएस ठाकुर ने बताया कि फैक्टरी के अंदर कागज भारी मात्रा में थे, जिसकी वजह से आग काफी तेजी से फैली है।