बच्चे निजी स्कूलों में दाखिल किए तो राशन बंद

By: Apr 20th, 2017 12:20 am

घुमारवीं की रोहिण पंचायत की आमसभा में समाज को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक फैसला

newsघुमारवीं— विकास खंड घुमारवीं की ग्राम पंचायत रोहिण में एक अहम निर्णय लिया गया है कि यदि कोई परिवार अपने बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिल करवाएगा तो उसका राशन तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया जाएगा। पंचायत की आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि जिन अभिभावकों के बच्चे निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे होंगे, उस परिवार का तत्काल न केवल सस्ता राशन बंद कर दिया जाएगा, बल्कि उस परिवार को अन्य सुविधाएं जो सरकार से मिलती हैं, वे भी वापस ले ली जाएंगी। रोहिण पंचायत प्रधान रमेश मामू ने बताया कि उन्होंने इस बारे लोगों को पहले भी जागरूक किया था कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने की पहल करें, लेकिन लोगों का इस ओर कोई भी रुझान नहीं रहा। बुधवार को समस्त ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि जो भी बच्चे निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे होंगे, उन्हें आर्थिक तौर से साधन संपन्न माना जाएगा। उन्हें उन सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा, जो गरीबों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा जारी की जाती है। गर्मियों के दिनों में पानी की समस्या पर लोगों से विचार साझा किए गए तथा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो भी ग्रामीण उपभोक्ता पीने के पानी के प्राकृतिक स्रोत या निजी नलों से टुल्लू पंप का इस्तेमाल करेगा उनका पंचायत न केवल टुल्लू पंप जब्त करेगी, बल्कि पंचायत उन पर हजार रुपए जुर्माना भी ठोंकेगी। पंचायत में कुल छह वार्ड हैं तथा खुशी की बात है कि सभी पंचायत सदस्यों के बच्चे सरकारी स्कूलों में ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

अभिभावकों को मिलेगा सम्मान

प्रधान रमेश मामू ने बताया कि पंचायत अपने स्तर पर उन अभिभावकों को सम्मानित करेगी, जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। फैसले के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया जा रहा है।

फैसले से पंचायत के लोग खुश

पंचायत उपप्रधान देवराज कौंडल, पूर्व पंचायत सदस्य नैंन सिंह, पूर्व उपप्रधान सुनील कुमार, पूर्व पंचायत प्रधान लिख राम, धर्म चंदेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन कुमारी, अमृत देवी, संतोष, सुनीता कुमारी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता विद्या शर्मा महिला मंडल प्रधान शीला देवी सहित आम सभा में कई लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App