बदल दिए लाहुल के डीसी

By: Apr 4th, 2017 12:15 am

विधायक रवि ठाकुर की नाराजगी के बाद सरकार ने जारी किए आदेश

newsशिमला – प्रदेश सरकार ने लाहुल-स्पीति के जिलाधीश को बदल दिया है।  उन्हें अब शिमला में लैंड रिकार्ड्स विभाग के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। इस तरह लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर का विरोध आखिर चार महीने के बाद रंग लाया है। मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाहुल-स्पीति के जिलाधीश को बदल दिया है। यहां पर विवेक भाटिया  जिलाधीश की कुर्सी संभाले हुए थे,जिन्हें बदलकर शिमला में लैंड रिकार्ड्स विभाग का निदेशक लगाया गया है। अब देवा सिंह नेगी लाहुल-स्पीति के जिलाधीश का पद संभालेंगे। वह लैंड रिकार्ड्स के निदेशक थे, जिन्हें इस जनजातीय जिला की कमान सौंपी गई है। देवा सिंह नेगी शिमला में तैनात थे, जिन्होंने नगर निगम के अलावा पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग के साथ शहरी विकास विभाग में भी काम किया है। वह 1994 बैच के एचएएस अधिकारी हैं। उधर, विवेक भाटिया व विधायक रवि ठाकुर के बीच ठन्न गई थी, जिनके खिलाफ रवि ठाकुर ने विधानसभा में अवमानना का नोटिस भी दिया हुआ है। इस पर 26 अप्रैल को सुनवाई की जानी है। लगभग चार महीने पहले रवि ठाकुर ने सीएम से डीसी की शिकायत की थी और उन्हें बदलने की मांग की, परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज रवि ठाकुर ने रविवार को ही विधायक का पद तक छोड़ देने की चेतावनी दी थी। सोमवार को सरकार ने जिलाधीश लाहौल को बदलने के आदेश दे दिए। मुख्य सचिव की ओर से कार्मिक विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं।

सरकार तक पहुंच गई लोगों की बात

अधिकारी को तबदील करने पर विधायक रवि ठाकुर ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह लोगों की बात सरकार तक पहुंचाना चाहते थे, जो कि पहुंच गई है और मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने नए जिलाधीश से उम्मीद जताई कि वह अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App