बद्दी-बालीचौकी में सवा करोड़ का नुकसान

By: Apr 5th, 2017 12:15 am

आग ने बरपाया कहर

Newsबीबीएन,बालीचौकी —  औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत किशनपुरा स्थित आयसोलायड उद्योग में अचानक लगी आग से करीब-करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। आगजनी से उद्योग की मशीनरी, पैनल व कच्चा माल प्रभावित हुआ है। दमकल कर्मियों करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मशीन के गर्म होने से यह हादसा पेश आया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर आयसोलायड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड उद्योग में अचानक आग लगने की वजह से करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।  घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ व बद्दी से एक एक फायर टेंडर मौके पर पहुंचा । करीब एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उद्योग परिसर में कॉटन और फाइबर खासी तादाद में मौजूद था अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो करोड़ों का नुकसान हो सकता था। दमकल केंद्र बद्दी के प्रभारी किशोर ठाकुर ने बताया कि आग दोपहर करीब डेढ़ बजे लगी। आग लगने का कारण मशीन का गर्म होना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयसोलायड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड में लगी आग को करीब एक घंटे में ही काबू कर लिया गया।  उधर, कंपनी के जीएम राकेश कपूर ने बताया कि कंपनी व फायर टीम के संयुक्त सहयोग से आग पर समय से काबू पा लिया गया है। आग से कंपनी का करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है, हालांकि इसका अभी आकलन किया जा रहा है।  दूसरी आग की घटना टाइमैक्स कंपनी काठा के समीप हुई। यहां जंगल में लगी आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, जिला मंडी की तहसील बालीचौकी की पंचायत खालबाहन के झलिमि धार में देवता छोई महादेव का देव रथ, शनिछरू, धर्मु, केशव राम व केसरू  का दस कमरों का तीन मंजिला मकान राख हो गया।  देव रथ सहित जलने की यह पहली घटना है। घटना के दूसरे दिन लोगों ने आग को तो काबू कर लिया पर अग्निकांड में 25 से 30 लाख के नुकसान का अनुमान है। तहसीलदार बालीचौकी अनिल कुमार ने प्रभावितों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत व दो तिरपाल मौके में जाकर दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App