बद्दी में आग से एक करोड़ का नुकसान

By: Apr 22nd, 2017 12:40 am

NEWSबीबीएन— औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत मोरपेन रोड स्थित एलकेम लैब उद्योग के क्यूसी सेक्शन में अचानक लगी आग से करीब एक करोड़ का नुकसान हो गया। आगजनी से उद्योग के क्यूसी सेक्शन की मशीनें प्रभावित हुई हैं। उद्योग प्रबंधन ने आग की लपटें उठती देख तुरंत आग पर काबू पाना शुरू कर दिया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आगजनी से एचपीएलसी मशीन व डोजियर को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात्रि करीब नौ बजे एलकेम लैब उद्योग के क्यूसी सेक्शन में अचानक आग लग गई, आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद कर्मियों को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। बताया जा रहा है कि एसी के पास शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी, जिसने कुछ ही पलों में एचपीएलसी मशीन व डोजियर को अपनी चपेट में ले लिया। उद्योग कर्मियों ने तुरंत इसकी इत्तलाह उद्योग प्रबंधन को दी और आग पर काबू पाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उद्योग परिसर में मौजूद अग्निशामकों की बदौलत आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन करीब एक करोड़ की कीमत की मशीनरी इस आगजनी से प्रावित हुई है। उद्योग के एचआर हैड अजय भाटिया ने बताया कि अचानक लगी आग से उद्योग के क्यूसी सेक्शन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, आगजनी से एचपीएलसी मशीन व डोजियर को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आगजनी से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मशीनों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना दमकल केंद्र को दे दी गई थी, उनके आने से पहले काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App