बनारसी सूट बना पहली पसंद

ढलियारा  —  देहरा ब्यास पुल पर मनजीत एंड कंपनी के सौजन्य से सजे ट्रेड फेयर में लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। भारी भीड़ देख दुकानदारों के चेहरे में रौनक देखते ही बन रही है। ट्रेड फेयर में प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है। मेले में सहारनपुर के आए कारोबारी के स्टाल पर बनारसी , नेट, भांगल पूरी व कॉटन सूट की खरीददारी के लिए खूब भीड़ उमड़ रही है। उक्त स्टाल पर 300 से लेकर 500 रुपए तक के तरह-तरह के सूट उपलब्ध हैं। एक ही छत के नीचे हर तरह का सामान उचित दामों में मिलने से लोगों में खुशी की लहर है।  ट्रेड  फेयर में हिमाचलए, दिल्ली, मुंबई, रायस्थान व हरियाणा के कारोबारी अपने साजों समान के साथ डटे हुए हैं। मेले में खरीददारी के साथ-साथ लोग लजीज व्यंजनों के भी चटकारे ले रहे हैं। बच्चों के मनोरंजन  के लिए ड्रेगर ट्रेन, हवाई झूले व मिक्की माउस दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।  ट्रेड फेयर में लकड़ी की शिल्पकला का बेहतरीन नमूना सोफा सेट तथा ड्राइंग रूम का साजो सामान उपलब्ध है।