बनेर में बस की ब्रेक फेल

स्वारघाट —  हिमाचल पथ परिवहन की बिलासपुर डिपो की बस के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस में सफर कर रही दर्जनों सवारियों को जिंदगी बचा ली। हुआ यूं कि रविवार दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर बनेर शिव मंदिर के पास बिलासपुर डिपो की एचआरटीसी बस, जो कि चंडीगढ़ से बिलासपुर की तरफ  उतराई में जा रही थी तो उसकी ब्रेक फेल हो गई। जब चालक सुरेश चंद को इस बात का पता चला तो उसने होशियारी दिखाते हुए घबराने की बजाय बस के गियर डाउन करता गया और एक सुरक्षित स्थान पर सड़क किनारे टीले  से बस को टकराया, जिससे बस टकरा कर रुक गई और इसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित बच गए। हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। ऐसे समय में यदि बस चालक हड़बड़ा जाता तो बस किसी वाहन के साथ भी टकरा सकती थी या फिर सड़क पर पलट भी सकती थी या खाई में भी गिर सकती थी।  इससे भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था, लेकिन चालक सुरेश चंद ने बस की ब्रेक फेल होने पर मानसिक संतुलन को बनाए रखा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया। हादसे के बाद बस में बैठे सभी यात्रियों ने चालक सुरेश चंद और परिचालक रोहित गौतम का सुरक्षित बचाने के लिए धन्यवाद किया साथ ही सरकार से मांग की कि कई अनमोल जिंदगियां बचाने वाले इन कर्मियों को सम्मानित किया जाए।