बसों के आगे छोटा पड़ा धर्मशाला बस स्टैंड

धर्मशाला  —  धर्मशाला बस स्टैंड अब बसों के बोझ के तले दब गया है। यहां से हर रोज 200 बसें विभिन्न रूटों पर चलती हैं, लेकिन कम स्थान होने के कारण बसों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाता। इस बस स्टैंड के विस्तारीकरण को लेकर भी घोषणाएं की गई हैं, लेकिन अभी तक बस स्टैंड के विस्तारीकरण के संबंध में धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।  मुख्य स्थान पर होने के चलते इस बस स्टैंड के विस्तारीकरण को लेकर शहर के बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा भी अपने सुझाव दिए जा रहे हैं। इसमें बस स्टैंड को कोतवाली बाजार से जोड़ते हुए रिज की तर्ज पर विकसित करने की बात कही जा रही है। धर्मशाला बस स्टैंड में प्रतिदिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की ही 123 रूटों पर बसें चलती हैं। इसके अलावा करीब 90 निजी, जबकि पीआरटीसी तथा पंजाब रोड़वेज की 10 बसें  पहुंचती हैं। ऐसे में बस स्टैंड में बसों को खड़ा करने का स्थान नहीं मिल पाने पर बाहर खड़ा करना पड़ता है। कम स्थान होने के कारण रात को भी गाडि़यां बाहर खड़ी रहती हैं। बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि इस बस स्टैंड को कोतवाली बाजार से जोड़ा जाता है, तो पर्यटकों को घूमने के लिए एक अच्छा विकल्प मिलेगा।