बीमार कार्यकर्ता से बोले नड्डा मैं करवाऊंगा आपका इलाज

नगरोटा सूरियां —  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नगरोटा सूरियां से आए विशेष प्रतिनिधिमंडल से रविवार को मुलाकात की।  इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन गुलेरिया का हाल-चाल पूछा। इस अवसर पर एक कार्यकर्ता ने कहा कि यह बीमार है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कहो कौन से अस्पताल में इलाज करवाना है, वहीं भेज देंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि नगरोटा सूरियां में सभी ठीक-ठाक है, कोई भी कार्य हो तो बताएं।  इस मौके पर समाजसेवक संजय गुलेरिया, पंचायत के सदस्य जोगिंद्र शर्मा, रविंद्र गुलेरिया प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यकारणी सदस्य, प्रेम स्वरूप, एडवोकेट दिनेश शर्मा, विक्रम चावला, कुलदीप प्रधान कटोरा, उपप्रधान केशु आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा करीब एक माह नगरोटा सूरियां में रहे थे, जब यहां पर उपचुनाव हुआ था, तो वह यहां के प्रभारी थे। आज 12 वर्ष से अधिक समय हो गया, लेकिन मंत्री सभी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से जानते हैं। कार्यकर्ताओं ने मंत्री से आग्रह किया है कि वह शीघ्र एक बार नगरोटा सूरियां आएं। इस दौरान मंत्री ने कहा कि अब दोेबारा आएंगे, तो आपके पास भी अवश्य दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने समाजसेवक व भाजपा नेता संजय गुलेरिया से भी विशेष बातचीत की।