भव्य जलेब के साथ शुरू होगा पद्धर मेला

पद्धर – 15 से 19 अप्रैल तक चलने वाला पांच दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला पद्धर के सफल आयोजन को उपमंडल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेला कमेटी अध्यक्ष एसडीएम डा. आषीश शर्मा ने बताया कि मेले का शुभारंभ 15 अप्रैल को दोपहर बाद तीन बजे देवताओं के पूजन उपरांत जलेब के साथ होगा। सोहन लाल ठाकुर जिला स्तरीय किसान मेला के शुभारंभ के मुख्यातिथि होंगे। मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता 19 अप्रैल को स्वास्थ्य राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर करेंगे। मेला की सांस्कृतिक संध्याएं 16 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी, जिसमें सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल प्रदेश के  लोक संपर्क विभाग के कलाकार, इंडियन आइडयल फेम गीता भारद्वाज, धीरज शर्मा, कुमार साहिल सहित स्थानीय लोक कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे वे साथ ही बेबी शो, कुश्ती, बालीबाल, बेडमिंटन, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर, खेल कूद प्रतियोगिता के लिए भी इनाम रखे गए है। इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां मेले का मुख्य आकर्शण का केंद्र रहेगी। पद्धर स्कूल के डीपी भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि वालीबाल विजेता टीम को 11000 औेर उपविजेता टीम को 8100 रुपए का इनाम दिया जाएगा ।