भाजपा का सफाई अभियान शुरू

By: Apr 24th, 2017 12:01 am

शिमला —  भाजपा ने शिमला से सफाई अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत सोमवार को भी वार्डों में सफाई अभियान चलेगा। साथ ही प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी यह अभियान चलेगा, जिसके लिए जिम्मेदारियां मंडल स्तर पर सौंपी गई हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला प्रभारी महेंद्र धर्माणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में 24 अप्रैल को शिमला शहर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पूर्व सैन्य अधिकारी ले. जनरल एचएस लीडर समरहिल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत सह संघ चालक प्रो. वीर सिंह रांगड़ा टुटू, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर फागली, प्रति कुलपति डा. नरेंद्र शारदा इंजनघर व संजौली चौक, प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. शशि धीमान राम बाजार, नगर निगम के पूर्व कमिश्नर एचएन कश्यप छोटा शिमला, पूर्व डीआईजी प्रदीप सरपाल खलीनी, सिंह सभा शिमला के महासचिव सेवा सिंह कृष्णानगर, उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव अनाडेल, सनातन धर्म सभा के पं. शंभु प्रसाद नाभा, गोसेवा संस्थान के ऋषि राम भारद्वाज मझाठ, बजाज ऑटो के निदेशक अशोक गर्ग कच्चीघाटी, सनातन धर्म सभा शिमला अजय भागड़ा लोअर बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान अश्वनी वर्मा भराड़ी, पूर्व बैंक अधिकारी मनमोहन रूलदूभट्ठा, समाजसेवी राजकुमार सूद कैंथू, अग्रवाल सभा के एसआर गोयल टूटीकंडी वार्ड में स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। इसके अलावा शिमला सांसद वीरेंद्र कश्यप ढली व मशोबरा में स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे।  महेंद्र धर्माणी ने बताया कि पार्टी द्वारा रैली के लिए मंडलों में नियुक्त किए गए प्रभारी भी अपने-अपने मंडल जिसके वह प्रभारी हैं, में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। नरेंद्र अत्री अर्की मंडल, रितु सेठी नलागढ़ मंडल, रश्मिधर सूद दून मंडल, इंदु गोस्वामी सोलन मंडल, कमलेश कुमारी कसौली मंडल, राकेश शर्मा पच्छाद, विनोद ठाकुर नाहन मंडल, बलदेव भंडारी रेणुका जी मंडल, राकेश बबली, पांवटा मंडल, हुकम सिंह बैंस शिलाई मंडल, बलबीर शर्मा व अजय राणा चौपाल मंडल, राम सिंह ठियोग मंडल, नरेंद्र बरागटा व राकेश शर्मा जुब्बल कोटखाई मंडल, हिमांशु मिश्रा रामपुर मंडल, बिहारी लाल शर्मा कसुम्पटी मंडल, रतन सिंह पाल एवं पायल वैद्य शिमला ग्रामीण मंडल, युवराज बोद्ध आनी मंडल तथा राकेश जम्वाल करसोग मंडल में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App