भाटी में दो कारों के टायर चोरी

हमीरपुर  —  जिला भर में टायर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। सड़क किनारे पार्क वाहनों से टायर चोरी किए जा रहे हैं। स्वाहल पंचायत के भाटी गांव में चोरों ने दो वाहनों के टायर चुरा लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भाटी गांव के हंसराज व देशराज पुत्र लाल चंद शर्मा ने पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि 17 अप्रैल को दोनों ने कार सड़क के किनारे पार्क की थीं। अगले दिन सुबह जैसे ही वह कार को देखने गए, तो दोनों कारों के आगे के एक-एक टायर चोरों ने चुरा लिया था और कार को ईटों के सहारे खड़ा कर दिया था। उन्होंने टायर चोरी की घटना पुलिस में दर्ज करवा दी है। सड़क किनारे पार्क वाहनों के टायर चोरी होने की सूचना जैसे ही लोगों को मिल रही है, तो वे भी अपने वाहन पार्क करने से कतरा रहे हैं। लोगों ने पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके। हमीरपुर पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।