भारत की सबसे बड़ी यू-ट्यूब फैमिली

आज तक हमने डाक्टर्स, इंजीनियर्स की फैमिली के बारे में सुना है, जहां एक ही परिवार में कई लोग डाक्टर या इंजीनियर होते हैं। क्या आपने यू-ट्यूबर्स की फैमिली के बारे में सुना है? नोएडा के एक परिवार में आठ सदस्यों के अपने यू-ट्यूब चैनल हैं। ये लोग अपने चैनल के जरिए लोगों का मनोरंजन करते हैं और अच्छी खासी कमाई भी करते हैं। परिवार में चैनल चलाने वाले सबसे छोटे सदस्य की उम्र मात्र सात साल है। इनमें कुकिंग से लेकर हेयर स्टाइल तक के सभी चैनल्स शामिल हैं। इन यू-ट्यूब चैनलों में परिवार की तीन महिलाएं और एक बच्चा शो होस्ट करते हैं और बाकी चार लोग कैमरा चलाते हैं। हम ऐसा कह सकते हैं कि यह भारत की सबसे बड़ी यू-ट्यूब फैमिली है। 31 वर्षीय श्रुति अर्जुन आनंद इन चैनलों की बड़ी स्टार हैं। इनके अलावा श्रुति के पति अर्जुन साहू, उनकी ननद, बेटी, भांजी और कुछ रिश्तेदार भी चैनल चलाने में शामिल हैं। श्रुति ने बताया कि जब उनके पति अमरीका में रहते थे तो वह घर पर अकसर अकेली रहती थीं। यूएस में मेकअप प्रोडक्ट्स सस्ते में और आसानी से मिल जाते थे। इसके बाद उन्होंने अपने ऊपर ही अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके वीडियो बनाना शुरू किया। जब वे दोनों भारत वापस आए तो यू-ट्यूब वीडियो बनाना शुरू कर दिया। अब उनके चार साल पुरान चैनल के 13.3 करोड़ व्यूज हैं। उन्हें बहुत सारी मेकअप कंपनियों के विज्ञापन भी मिलते हैं।