भीम टिल्ला दंगल में एक लाख रुपए के लिए 45 मिनट लड़ते रहे गुरदेव-बिन्नी

गगल(धर्मशाला) —  जिला मुख्यालय से सटे चैतड़ू में भीम टिल्ला दंगल की बड़ी माली 45 मिनट की फाइट के बाद बेनतीजा रही। देश के दो नामी पहलवानों बिन्नी जम्मू और गुरदेव दिल्ली ने एक-दूसरे को पटकनी देने के भरसक प्रयास किए,लेकिन अंधेरा ज्यादा हो जाने पर दोनों में एक लाख रुपए की इनामी राशि बराबर बांट दी गई। छोटी माली में पंजाब के पहलवान गोल्डी अपने ही प्रदेश के अंग्रेज से हार गए। इन दोनों में 51 हजार रूपए बांटे गए। आयोजकों की तरफ से पूर्व जिला परिषद सदस्य हरभजन सिंह और काकू ने बताया कि मेले में 10 मुकाबले चैलेंज के आधार पर करवाए गए, जिनमें 20-20 हजार रुपए क। इनाम दिया गया। इसी तरह वेटरन और मौका न मिलने वाले पहलवानों को भी सम्मानित किया गया।  मेले में चीफ गेस्ट मंत्री सुधीर शर्मा ने आयोजन समिति को डेढ़ लाख और विशेष अतिथि कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने एक लाख रुपए दिए। उनके साथ राकेश धीमान, राकेश राणा, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, बलवीर सैणी आदि गणमान्य मौजूद रहे। दंगल में अमर सिंह, रमनीश पाधा, राकेश सुन्नू, सुदेश, तरेंद्र, कृष्ण, देवराज, संजय, हरबंस, कुलदीप, व मलकीत आदि समिति सदस्यों ने व्यवस्था बनाए रखीं।