मंझारनू के होनहार नवाजे

जोगिंद्रनगर —  मंझारनू स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पाठशाला प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने पाठशाला के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।  इस दौरान सुरेंद्र पाल ठाकुर ने  कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं। इस अवसर पर मुख्याध्यापक लेख राज ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।  बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान राधा देवी सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के प्रधानाचार्य गोपाल ठाकुर, नौहली कि प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, दु्रब्बल के प्रधानाचार्य गोपाल चंद, कुठेहड़ा के प्रधानाचार्य महेंद्र राणा, उच्च पाठशाला गलू के मुख्याध्यापक नरेंद्र, गलू के मुख्याध्यापक योगेश कुमार सहित कै. सूंका राम, नरेश ठाकुर, सागर सिंह व भगवान दास आदि भी उपस्थित थे।