मंत्री को देख अफसर-स्टाफ चौकन्ना

By: Apr 24th, 2017 12:07 am

NEWSसोलन  – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व सोलन के स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने रविवार को अचानक क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री द्वारा अस्पताल के सभी वार्डों का दौरा किया गया और स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। गौर रहे कि काफी समय बाद स्थानीय मंत्री द्वारा सोलन अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को स्थानीय मंत्री धनीराम शांडिंल ने क्षेत्रीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया।  मंत्री द्वारा यह निरीक्षण दोपहर के समय किया गया। इस निरीक्षण के दौरान काफी समय तक मंत्री अस्पताल में रहे। मंत्री के अस्पताल में आते ही सभी अधिकारी व अन्य स्टाफ चौकन्ने हो गए। इस दौरान मंत्री द्वारा अस्पताल में सभी वार्र्डांे का निरीक्षण किया व मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व मरीजों की समस्याओं को सुना। गौर रहे कि काफी लंबे समय के बाद स्थानीय मंत्री द्वारा अस्पताल का दौरा किया गया। क्षेत्रीय अस्पताल में रविवार का दिन होने के कारण कम ही स्टाफ मौजूद था। इस मौके पर मंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए गए। अस्पताल में सबसे पहले मंत्री द्वारा आपातकालीन वार्ड का दौरा किया, जिसके बाद उन्होंने सभी वार्डों में जाकर मरीजों का हालचाल पूछा व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मंत्री के साथ नगर परिषद अध्यक्ष पवन गुप्ता व स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे। क्षेत्रीय अस्पताल में ऐसा काफी समय बाद हुआ है कि किसी मंत्री ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया हो। कई महीनों पहले स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर द्वारा सोलन अस्प्ताल का औचक निरीक्षण किया गया था। अस्पताल में मरीजों को किस तरह कि सुविधाएं मिल रही है। इसके लिए मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा खुद एक-एक मरीज से बात की व मरीजों को अस्पताल में आ रही समस्याओं के बारे में उसने पूछा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारी मौजूद रहे। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया कि रविवार को मंत्री द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंत्री ने सभी वार्डों में जाकर मरीजों का कुशलक्षेम पूछा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App