मांगे नहीं मानी तो अनशन

गोहर —  किसान बचाओं अभियान राज्य समिति सदस्य व गोहर विकास खंड विकास समिति उपाध्यक्ष दिवान चंद गुप्ता ने कहा है कि जनता की मांगों पर यदि सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो वे शहीद भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव को श्रद्धाजंली स्वरुप 15 अगस्त, 2017 से व्यापक जनहित में आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि उड़ी हमले में शहीद भुपेंद्र कुमार के परिजनों को पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनी राम शाडिल द्वारा घोषित पांच लाख रुपए की बजाय महज 1.50 लाख रुपए दिया गया। आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी के शहीद स्मारक बनाने का आश्वासन पर भी कुछ नहीं हुआ। जंजैहली हरिद्वार बस वाया गोहर अभी तक नहीं चलाई गई है। बासा चैलचौक में गैस एजेंसी न होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्र में लावारिस जानवर फसलें तबाह कर रही हैं। गोहर सिविल अस्पताल में एक्स-रे आपरेटर अब मौजूद है, लेकिन बंद पड़ी मशीन खराब होने से रोगियों को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होेंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के झूठे वादों से तंग आकर हम कमरूघाटी के लोग चुनावों का बहिस्कार करेंगे। नहीें तो तीसरे विकल्प को वोट देकर अपना उम्मीदवार विधानसभा में भेजेंगे। हर रोज चैलचौक में एक घंटा चक्का शुरू करेंगे।

बैठक 25 को

मंडी- किसान बचाओ हिमाचल बचाओ अभियान मंडी कलस्टर यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी आंदोलन और सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूल बंद करके शराब के ठेके खोलने को लेकर 25 अप्रैल को मंडी में आगामी रणनीति पर महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा। इसमें इसी सत्र से मंडी कलस्टर यूनिवर्सिटी और मेडिकल यूनिवर्सिटी में कक्षाएं बिठाने को लेकर आर पार के संघर्ष पर निर्णायक आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी।