मां-बेटी की मौत, चार घायल

By: Apr 4th, 2017 12:15 am

वैष्णोदेवी से वापस आ रही कार बनीखेत में दुर्घटनाग्रस्त

newsnewsबनीखेत – पठानकोट एनएच मार्ग पर लाहड़ के पास सोमवार सवेरे एक आल्टो कार के करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा, पोता, बहू व एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल छह लोग सवार थे, जो कि एक ही परिवार के सदस्य थे। ये लोग वैष्णो माता के दरबार में माथा टेकने के बाद वापस घर आ रहे थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के मद्देनजर टांडा रैफर कर दिया गया है। एक घायल का सिविल अस्पताल डलहौजी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना में मारी गई मां-बेटी के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से एसडीएम डलहौजी गौरव चौधरी ने प्रभावित परिवार को एक लाख रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। जानकारी के अनुसार वैष्णो माता मंदिर से जसौरगढ़ की ओर लौट रही आल्टो कार (एचपी-01सी-1351) सोमवार तड़के करीब साढे़ चार बजे लाहड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। परिणामस्वरूप कार में सवार दो महिलाओं मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घायलों में किशोरी लाल पुत्र मुसदी राम, बंसती पत्नी किशोरी लाल, बलदेई पुत्री मुसदी राम और पवन उर्फ  हरि पुत्र किशोरी लाल सभी वासी जसौरगढ़ शामिल हैं। किशोरी लाल, बंसती व बलदेई को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा भेज दिया गया है। उधर, डीएसपी डलहौजी सागर चंद्र शर्मा ने कार के खाई में गिरने से मां-बेटी के मारे जाने और चार अन्य पारिवारिक सदस्यों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं, इस मामले में एएसआई नाजेंद्र धीमान की अगवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बाद में पुलिस ने कार के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में मारी गई महिलाओं की पहचान खूमदेई पत्नी मुसदी राम वासी जसौरगढ़ व जगदेई पत्नी रमेश कुमार वासी गांव टिकरीगढ़ के तौर पर की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App