मिशन रिपीट को युवा कांग्रेस एकजुट

ददाहू, श्रीरेणुकाजी  —  युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि प्रदेश में मिशन रिपीट के लिए युवा कांग्रेस एकजुट है, वहीं प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐतिहासिक फैसलों से प्रदेश में विकास की इबारत लिखी है। युकां प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य ने श्रीरेणुकाजी में भगवान परशुराम के दर्शन तथा रेणुका जू का बैटरी वाहन में दीदार करने के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने ऊपरी हिमाचल निचले हिमाचल का भेदभाव खत्म कर तथा भावात्मक रिश्ता कायम करते हुए धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाया है, जिस पर भाजपा तथा पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने हमेशा ही राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वर्ष 2017-18 का बजट ऐतिहासिक रहा है जिसमें समाज तथा प्रदेश के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए गए हैं। विक्रमादित्य ने कहा कि मिशन रिपीट में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, आउटसोर्स कर्मचारियों के नीति बनाने तथा एसएमसी अध्यापकों को नीति के तहत लाने के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिसके चलते यह कदम मिशन रिपीट में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि धूमल ने हमेशा ही अंटशंट बोलकर प्रदेश के लोगों को बरगलाया है, जिसे यहां कि जनता बखूबी अब समझने लगी है। विक्रमादित्य ने रेणुका विस क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में यहां पर सबसे अधिक कार्य सीपीएस विनय कुमार ने करवाए हैं जो कि एक रिकार्ड है। प्रदेश में 19 डिग्री कालेज नए खोले गए हैं।