मुस्लिमों ने दिया हिंदू को कंधा

पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने एक हिंदू लड़के के अंतिम संस्कार के लिए शव को कंधा देकर सामाजिक एकता और सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है। यहां के एक मुस्लिम बहुल गांव में हिंदू परिवार के एक लड़के की मौत हो गई थी, जिसके बाद गांव के ही मुस्लिम युवकों ने भगवान का नाम जपते हुए अंतिम यात्रा को पूरा किया। मालदा के मुस्लिम बहुल शोखपुरा गांव में दो या तीन हिंदू परिवार हैं। यहां रहने वाले विश्वजीत रजक की मौत हो गई। बेहद गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रजक की मौत के बाद उसके माता-पिता के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसा और लोग तक नहीं थे। वे पूरी रात बेटे की लाश के पास बैठकर सोचते रहे कि क्या करना है। सुबह गांव के कुछ मुस्लिम युवा सामने आए और उन्होंने मदद के लिए अपने हाथों को आगे बढ़ाया। मुस्लिमों ने गांव से आठ किलोमीटर दूर मनिकचक घाट तक पैदल ही शवयात्रा निकाली।