यूपी का गैंगस्टर मैहतपुर में धरा

By: Apr 6th, 2017 12:20 am

सुभाष के खिलाफ हत्या-डकैती सहित 15 आपराधिक केस हैं दर्ज

newsऊना— उत्तर प्रदेश का एक नामी गैंगस्टर सुभाष मिश्रा औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में लंबे समय तक कार्य करता रहा, लेकिन किसी को भी इसके कारनामों की भनक तक नहीं लगी।   बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम और ऊना पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में इस उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।  पुलिस से मिली जानकारी  के अनुसार यूपी का यह गैंगस्टर  कई वर्षों से अपना नाम संजय सिंह बदलकर मैहतपुर के एक उद्योग में काम करता था। यह गैंगस्टर यूपी पुलिस को करीब 13 साल पहले चकमा देकर फरार हुआ था। यूपी पुलिस को इस गैंगस्टर के ऊना में होने की सूचना किसी ने की। यूपी पुलिस ने हिमाचल पुलिस को इस बारे में सूचित किया। जिसके बाद ऊना पुलिस की विशेष टीम ने यूपी की एसटीएफ  के साथ विशेष अभियान चलाकर वांछित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए इस अपराधी पर हत्या और डकैती के 15 मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश न्यायालय द्वारा इस उद्घोषित अपराधी करार किया था। बताया जा रहा है कि वर्ष 2004 में जब यूपी पुलिस की टीम आरोपी सुभाष मिश्रा को एक डबल मर्डर केस में रायबरेली से फैजाबाद पेश करने ले जा रही थी तो रास्ते में आरोपी ने पुलिस जवानों को कोई नशीली वस्तु पिलाकर बेहोश कर दिया। इस दौरान यह गैंगस्टर पुलिस जवानों की दो रायफल लेकर भाग गया था, जिसे पुलिस पिछले करीब 13 साल से ढूंढ रही थी। जब यूपी पुलिस को इसमें कोई कामयाबी न मिली तो यह केस यूपी एसटीएफ  को सौंपा गया, जिस पर एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए ऊना पुलिस के सहयोग से आरोपी को मैहतपुर के एक उद्योग से धर दबोचा। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने  खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App