यू-ट्यूब पर पिक्चर-इन पिक्चर जल्द

यू-ट्यूब एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिससे आपका यू-ट्यूब चलाने का मजा पहले से बढ़ जाएगा। यू-ट्यूब पिक्चर-इन-पिक्चर नाम से एक मोड लाने जा रहा है, जिससे चलते हुए वीडियो को स्क्रीन के सबसे बॉटम में लाकर मिनीमाइज कर देखा जा सकता है, साथ ही दूसरे वीडियो के लिए सर्च भी किया जा सकता है। गूगल इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। कुछ यूजर्स ने इस फीचर को उपयोग किया है। इस फीचर से वीडियो मिनीमाइज होकर स्क्रीन के सबसे बॉटम पर आ जाएगी, बिलकुल वैसे ही जैसे हम म्यूजिक प्लेयर में गाने बदलते वक्त देखते हैं। ये पहले वाले फीचर से अलग है, जिसमें वीडियो बॉक्स की शक्ल में बॉटम में आता है। इस नए बार में प्ले और पॉज का ऑप्शन भी मिलेगा। साथ ही इसे स्वाइप करने की जगह केवल एक टैप करके ही बंद किया जा सकेगा। इस बॉटम बार में आपको वीडियो के चलने की जानकारी भी दिखती रहेगी, जिससे पता लगाया जा सकता है कि वीडियो कितनी चली है। इस बार को आप एक टैप से ही पुराने रूप में भी ला सकते हैं। हालांकि इतने छोटे बार में वीडियो के चलने से उसे देखने में थोड़ी परेशानी जरूर आ सकती है। गूगल इस फीचर की टेस्टिंग केवल कुछ यूजर्स के साथ कर रही है, ऐसे में ये बता पाना बहुत मुश्किल है कि ये फीचर कब तक दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा।