राकेश पठानिया बोले, आरोप लगाने वाले पेश करें सबूत

जसूर —  नूरपुर के पूर्व विधायक राकेश पठानिया ने जबरन ठेका खुलवाने के आरोप नकारते हुए विरोधियों को चुनौती दी है कि वे तथ्य पेश करें।  श्री पठानिया ने कहा कि ठेका खोलने की प्रक्रिया एक्साइज विभाग व लोकल प्रशासन द्वारा की जाती है, जिसमे उनका कोई लेना-देना नहीं है। विधायक ने कहा कि उन पर आरोप लगाने वाले खुद मंदिर के सामने शराब ठेके के कार्य में संलग्न रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों के घर का रास्ता भी उनके कार्यकाल में ही बना है। दरगाह उनकी निजी संपत्ति है, इस पर सवाल उठाना बेमानी है। उन्होंने पूर्व प्रधान राजेश काका पर मानहानि के साथ निजी जमीन की उल्लंघना का  ट्रस्ट पासिंग का केस भी दर्ज करवा दिया है।  चेतावनी देते हुए पठानिया ने कहा कि या तो तीन दिन के भीतर पूरे सबूत पेश करें या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहें। ओद के ठेके को लेकर पूर्व विधायक ने कहा कि उक्त ठेके को लेकर एक्साइज विभाग द्वारा नो जोन क्षेत्र घोषित किया था, जिसके लिए लोग यहां ठेका खोलने का विरोध कर रहे थे, जिसके चलते वह उन लोगों के साथ खड़े हुए थे।