रिजल्ट के इंतजार में 11 हजार बेरोजगार

धर्मपुर —  प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करीब अढ़ाई वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी जूनियर आफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी न कर पाने के कारण आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। आयोग ने 2015 में इन पदों के लिए आवेदन मांगे, परंतु उसके बाद भी इन पदों को दोबारा अधिसूचित करके इनकी संख्या बढ़ा दी गई। 10 अप्रैल, 2016 को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और जून महीने में परीक्षा का परिणाम निकाल दिया गया। जूनियर आफिस असिस्टेंट के इन पदों पर आयोग दो बार टाइपिंग टेस्ट ले चुका है, परंतु टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित करने में नाकाम रहा है। अब जब प्रदेश सरकार ने क्लास थ्री पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया को बंद कर दिया है और जिन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हो चुकी है, उनमें भी साक्षात्कार प्रक्रिया को 31 मई तक पूरी करने को कहा गया है, ऐसे में आयोग द्वारा रिजल्ट न निकालना भी आयोग की मंशा पर सवाल उठा रहा है। करीब 11 हजार बेरोजगार युवा जिन्होंने टाइपिंग टेस्ट दिया है, रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं राजीव, राजकुमार, धनदेव, मीना, चंपा, माला, विकास, नरेश कुमार, रामपाल, राहुल, रमन, अंकिता, शशि आदि मुख्यमंत्री से भी इस मसले पर हस्तक्षेप करने की मांग की है ।

पीटीएफ 26 को करेगा धरना-प्रदर्शन

मंडी— अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेशभर के राजकीय प्राथमिक शिक्षक अब 25 अप्रैल की बजाए 26 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान संघ के पदाधिकारी अपने मांगपत्र को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करेंगे। इस बारे में राजकीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर व महासचिव रमेश चौहान ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रदेश भर में खंड स्तर पर होगा।