रिश्वत लेते धरा पटवारी

अंधेरी वृत्त में जमाबंदी दुरुस्त करने को मांगे थे एक हजार

संगड़ाह — नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले पटवार वृत्त अंधेरी के पटवारी को सतर्कता विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। शुक्रवार को अपने कार्यालय में क्षेत्र की बयोंग पंचायत के पूर्व उपप्रधान बिलम सिंह से एक हजार रुपए की रिश्वत लेते उक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी पकड़े गए। पूर्व उपप्रधान के अनुसार 28 नवंबर, 2016 को पहले वाले पटवारी  ने उनके ठीरधार स्थित सेब के बागीचों को जमाबंदी में बंजर  दर्शाया था, जिसे वह ठीक करवाने व नई जमाबंदी के लिए गत चार माह से चक्कर काट रहे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार पटवारी ने दो हजार मांगे थे तथा काफी मनाने के बाद एक हजार में सौदा तय हुआ। बिलम सिंह की मानें तो उन्होंने गत जनवरी माह से जमाबंदी देने से टालमटोल कर रहे गांव कुड़ला-खरक के मूल निवासी उक्त पटवारी की शिकायत तहसीलदार संगड़ाह से भी की थी, जिसके उनके पास सबूत है। कार्यवाहक तहसीलदार संगड़ाह नरोत्तम गौढ़ ने कहा कि वह विभागीय परीक्षा के लिए क्षेत्र से बाहर जा रहे हैं तथा उन्होंने शिकायत दी गई या नहीं यह रिकार्ड देखकर पता चलेगा। एसडीएम संगड़ाह भी विभागीय परीक्षा के चलते बाहर बताए गए। पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस एवं एंटी क्रप्शन नाहन आरपी जसवाल ने पटवारी रोहित के रिश्वत लेते पकड़े जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा मामले की तहकीकात जारी है विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप है तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र से बाहर हैं।